कुशीनगर :: रेडहिल के मालिक आलमगीर समेत तेरह पर हुआ मुकदमा दर्ज

🔴 रफीक, नौशाद और आलमगीर समेत कई लोगो ने किया अनामिका के साथ मुह काला। छांगुर ने कराया धर्म परिवर्तन।
🟣 छांगुर बाबा का कनेक्शन कुशीनगर में भी।
आदित्य प्रकाश, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। गरीब व असहायों की मदत कर गरीबों का मसीहा बनने वाला रेडहिल रियल स्टेट का मालिक आलमगीर का खौफनाक चेहरा सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। वीडियो में अपनी आप बीती सुनाते हुए पीड़िता सरेआम बोल रही है कि अपने अवैध कमाई मे से कुछ अंश दान-पुण्य कर गरीबों का मसीहा बनने वाले आलमगीर अंसारी ने उसे न सिर्फ अपना हवस का शिकार बनाया बल्कि उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए अनवरत कई बार उसके के साथ मुंह काला किया। इतना हीं नहीं जाली नोट के आरोप में जेल की हवा खा चुका तमकुहीराज निवासी रफी खान उर्फ बबलू खान व नौशाद खान ने पीड़िता को बलरामपुर के उतरौला में स्थित मजार पर ले गए, जहां जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने दबाव बनाकर अनामिका का धर्म परिवर्तन कराया और जोया खान नाम रखने के बाद नौशाद खान से उसकी निकाह करा दिया। यह सनसनीखेज खुलासा मंगलवार को लखनऊ में पीड़िता ने तब किया जब विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मीडिया के सामने खड़ा किया।
आपको बता दें कि सूबे की राजधानी लखनऊ में हुई इस खुलासे के बाद कुशीनगर पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत मे आ गयी और जिले के पुलिस कप्तान मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पीड़ित युवती के तहरीर पर पडरौना कोतवाली पुलिस में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, उसकी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन, नौशाद समेत तेरह लोगों पर धर्मांतरण, यौन उत्पीड़न, पाॅक्सो समेत गंभीर धाराओं में न सिर्फ मुकदमा दर्ज कराया बल्कि पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए तमकुहीराज सीओ राकेश प्रताप सिंह को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया। वहीं बलरामपुर व लखनऊ के बाद छांगुर बाबा का नेटवर्क का तार कुशीनगर से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। अब तक के पुलिसिया जांच में जाली नोट कांड का आरोपी रफी उर्फ बबलू खान और नौशाद खान का कनेक्शन छांगुर बाबा से जुड़ा बताया जा रहा है। यह दोनो छांगुर के इशारों पर काम करते थे।
बताते चलें जनपद के पडरौना कोतवाली अन्तर्गत निवासी 17 वर्षीय अनामिका हाईस्कूल की पढ़ाई कुशीनगर स्थित एक कॉलेज में कर रही थी। इसी दौरान कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत तमकुहीराज के गुदरी मोहल्ला निवासी रफी खान उर्फ बबलू से मुलाकात हुई। पीड़िता अनामिका के मुताबिक
रफी खान उर्फ बबलू ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया और मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर नौकरी दिलाने के नाम पर वर्ष 2017 से यौन शोषण करने लगा। वर्ष 2018 में रफी खान उर्फ बबलू ने अनामिका की मुलाकात नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर-चार निवासी अपने मित्र नौशाद खान से कराई। इसके बाद नौशाद खान ने अनामिका को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने प्रयास किया, लेकिन अनामिका ने इनकार कर दिया। फिर क्या कुछ महीने बाद रफी खान उर्फ बबलू खान व नौशाद खान ने अपने एक मित्र को साथ लेकर पीडित अनामिका को बलरामपुर के उतरौला में स्थित मजार पर ले गए, जहां जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने अनामिका पर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराया और जोया खान नाम रखकर नौशाद खान से निकाह करा दिया। इतना ही नही छांगुर ने पीड़िता अनामिका के ब्रेन वाश के लिए अपनी शिष्या नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को लगाया। निकाह के बाद नौशाद खान पीड़िता को लेकर मुंबई चला गया और वहा उसका यौन शोषण करता रहा।
आपको बता दें मुम्बई से लौटने बाद नौशाद पीड़िता को काम दिलाने के लिए कसया नगर पंचायत के निवासी व रेडहिल रियल स्टेट कम्पनी के मालिक आलमगीर अंसारी के घर रखवा दिया जहां से पीड़िता को मिलने वाला वेतन भी नौशाद लेता था। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान रियल स्टेट कारोबारी आलमगीर उसके साथ मुह काला करता रहा, जब इस बात की जानकारी अनामिका ने नौशाद को दी तो नौशाद ने यौन शोषण के बदले रेडहिल रियल स्टेट के मालिक आलमगीर अंसारी से मुआवजे के तौर पर मोटी रकम वसूल कर शान्त हो गया। नतीजतन आलमगीर के साथ कम्पनी के अन्य लोगों ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया।
वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जनपद में जाली नोट कांड के आरोपी रफीक खान उर्फ बबलू की गिरफ्तारी हुई तो पीड़िता रफीफ के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र लेकर तमकुहीराज थाने पहुंची। यहां मौजूद दीवान ने पीड़िता अनामिका की दास्तान सुने बगैर उसके हाथ से प्रार्थनापत्र लेकर फाड़ दिया और पीड़िता को नौशाद के घर ले गया, जहां पीडिता को बंधक बनाकर रखा गया। उसके बाद में एक सिपाही ने पीड़िता के साथ जबरिया मुंह काला किया। इस दरम्यान पीड़िता अपने बचाव में संघर्ष करती रही और अंत में उसे मरा समझकर नौशाद व उसके साथियों ने समउर रोड स्थित झरही नदी के किनारे फेंक दिया।
पीड़िता के तहरीर पर पडरौना कोतवाली पुलिस ने रफीक खान उर्फ बबलू खान, नौशाद खान उर्फ नाटा नबाब, हाशीम खान, जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, नीतू रोहरा उर्फ नसरीन, कसया स्थित रेडहिल रियल स्टेट के मालिक आलमगीर अंसारी, जमालुद्दीन, साहिल अंसारी, रितेश मिश्रा, तनवीर, इम्तियाज खान दीवान, इजहारूल खान एंव इरशाद खान के खिलाफ धारा 376(1), 376डी, 377, 342, 323, 504, 120बी, 3 व 5(1) आदि संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।