गोरखपुर :: ड्राइविंग लाइसेंस धारक मोबाइल नंबर करें अपडेट

0
IMG-20250823-WA1204

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से अपने मोबाइल नंबर आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) के माध्यम से अद्यतन (Update) या पुष्टि (Confirm) करने की अपील की है।
लाइसेंसधारकों को इसके लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह प्रक्रिया बेहद आसान है और कुछ ही मिनटों में पूरी की जा सकती है।
इस संबंध में गोरखपुर के आरटीओ रामवृक्ष सोनकर ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने पहले ही अपना मोबाइल नंबर आधार से सत्यापित कर अपडेट कर लिया है, उन्हें दोबारा यह प्रक्रिया करने की आवश्यकता नहीं है। श्री सोनकर ने बताया कि गोरखपुर आरटीओ कार्यालय में मोबाइल अपडेट के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर संपर्क कर इस प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सकता है अगर किसी को ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने में कठिनाई आ रही है तो वह आरटीओ कार्यालय में पहुंचकर या हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर आरटीओ सहायक कर्मचारी की मदद से अपनी अद्यतन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।
अधिकारियों के अनुसार, मोबाइल नंबर अद्यतन होने से लाइसेंस संबंधी जरूरी सूचनाएं, नवीनीकरण या अन्य सेवाओं की जानकारी सीधे उपभोक्ता तक आसानी से पहुंच सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *