देवरिया :: बघौचघाट पुलिस पर 20 हजार रुपये व मोबाइल छिनने का लगाया आरोप

🟣 जमीनी विवाद में पुलिस ने एक पक्ष को कमरे में बन्द कर पीटा, युवक ने एस.पी. से किया शिकायत, मोबाइल और रुपया थाने में कैद।
डेस्क कुशीनगर केसरी, बघौचघाट – देवरिया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामनगर में एक वर्मा परिवार में जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी हुई। कहा सुनी के बाद पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष को खूब पीड़ित किया। मोबाइल छीने और 20 हजार रुपये पकड़ कर थाने पर जाते वक्त छीन लिए। विरोध करने पर पूरी रात लाइट बुझाकर पीटने का कार्य किया। फिर सुबह मुकदमा लिखकर चलान कर दिया। पीड़ित युवक विकास वर्मा का मोबाइल और पैसा अभी भी थाने की पुलिस ले रखी है। आरोप है कि कोई आलोक पटेल ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर यह कृत किया है। युवक 18 अगस्त 2025 को पुलिस कप्तान के पास गुहार लगाया है, ताकि निष्पक्ष जांचकर कानूनी कार्यवाही की जा सके है।