देवरिया :: के0के0 पब्लिक एकेडमी सीनियर सेकेंडरी के प्रांगण में बहनों की सुरक्षा के संकल्प के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व

डेस्क कुशीनगर केसरी, भटनी, देवरिया। नगर स्थित के0 के0 पब्लिक एकेडमी सीनियर सेकेंडरी भटनी मे बच्चों ने खुद राखियां बनाई और हर कक्षा से तीन सर्वोत्तम राखियों का चुनाव कर हर क्लास ग्रुप से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार घोषित किए गए।
बता दें इस मौके पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार वर्मा ने बताया कि विविधताओं के देश भारत में रक्षाबंधन सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। यह हर जाति, धर्म और वर्ग के लोग अपनी-अपनी तरह से मनाते हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर तो रक्षा बंधन को सैनिकों को राखी बांधकर भी सेलिब्रेट किया जाता है जिससे उनकी सुरक्षा करने की भावना और बलिदान को सम्मान दिया जा सके। राखी के त्योहार जैसे दिन हम अपनों से फिर जुड़ने का एक मौका देते हैं। साथ ही संबंधों को मजबूत करके पारिवारिक मूल्यों को बढ़ाने का भी अवसर देता है। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अजय वर्मा प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों ने रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दिया।