गोरखपुर :: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने रक्षाबंधन पर किया भावुक दौरा, दिवंगत कार्यकर्ता की बहन से बंधवाई राखी

प्रिंस श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। भाई-बहन के पवित्र प्रेम और बलिदान की भावनाओं से ओतप्रोत रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय गोरखपुर जिले के गीडा क्षेत्र के देईपार गांव पहुंचे। यहां उन्होंने 18 दिसंबर को लखनऊ में हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए युवा कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के घर जाकर उनकी बहन से राखी बंधवाई।
बता दें प्रभात पांडेय अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनके असमय निधन ने परिवार और पार्टी दोनों को गहरे शोक में डुबो दिया। इस मौके पर अजय राय ने भावुक होकर कहा कि प्रभात कांग्रेस का निडर और समर्पित कार्यकर्ता था, जिसने जनता की आवाज बुलंद करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। बहन को भाई की कमी महसूस न हो, इसलिए मैं उसके घर पर राखी बंधवाने आया हूं।
राखी बांधने के इस मार्मिक क्षण में वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। प्रभात की बहन ने अजय राय की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए भाई-बहन के रिश्ते की अमर गरिमा को सजीव कर दिया।
इस दौरान अजय राय ने स्पष्ट कहा कि प्रभात का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और कांग्रेस उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्षरत रहेगी। उन्होंने प्रभात के माता-पिता से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी और पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं रक्षाबंधन के इस अवसर पर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने अजय राय के इस कदम को मानवता और रिश्तों के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण बताया। यह दौरा केवल एक राजनीतिक नेता का नहीं, बल्कि एक भाई का अपनी बहन के प्रति निभाया गया वादा था, जो प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी का अद्भुत प्रतीक बन गया। इस दौरान राजेश तिवारी, विजय सिंह, श्रवण कुमार पांडेय, प्रमोद नायक, आलोक शुक्ला, राकेश यादव, संजय सिंह, पुष्येंद्र चौबे, गब्बू प्रजापति, प्रकाश सिंह, जयंत पलक, सच्चिदानंद सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा, बद्री शुक्ला व श्री उपाध्याय अन्य लोग मौजूद रहें।