देवरिया :: विपक्ष की चुनौती व हुंकार को कृषि मंत्री ने हवा में उड़ाया

🟣 केडी चौक पर धान की रोपाई, बिजली घर का घेराव व नहर पाटो अभियान फेल करने में भाजपा की रही कड़ी नजर।
राजू प्रसाद श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, देवरिया। उत्तर प्रदेश का वह जिला जो आज देव भूमि देवरिया के नाम से प्रसिद्ध है इसी जिले के अंतर्गत विधानसभा पथरदेवा में विगत एक सप्ताह पूर्व में लगातार मीडिया सूत्रों के द्वारा खबरे प्रकाशित हुई, जो जिला ही नही अपितु पूरे प्रदेश तक आवाज़ गई। आवाज़ इतनी बुलंद थी जैसे कि मानो अब विधानसभा पथरदेवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह अपने कार्यो पर नाकामी का मुहर लगा रही हो। ऐसा प्रतित हो रहा था कि इस विधानसभा में जनता के बीच त्राहि त्राहि मची हो और विपक्ष जनता की आवाज को उठाने के लिए एक से बढ़कर एक बड़े कदम को उठा रही थी । परन्तु सप्ताह भर के भीतर ही सभी अभियान विपक्ष के फेल देखे गए।
इन विपक्षी पार्टी के चुनौती भरी हुंकार तब फेल हो गए जब उनके द्वारा निश्चित किये गए दिन और दिनांक के भीतर ही जनता कि सभी मनोकामनाएं पूर्ण भाजपा ने कर डाला। आप सभी को जान कर हैरानी होगी कि जनपद का विकसित विधानसभा पथरदेवा जो विकास के नाम पर अपनी छःबी छटा को प्रस्तुत करता है इसी विधानसभा में सड़क, नहर और बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर विपक्ष पार्टी के द्वारा चौंकाने वाली चुनौती दी गई थी। विपक्ष के नेताओ ने हुंकार भरा की जल्द समय के भीतर तीन मुद्दों पर कार्य नहीं हुआ तो विपक्ष के नेता सड़क पर धान रोपने कार्य करेंगे , इसीक्रम में बिजली घर का घेराव करेंगे और तो और नहर को भी पाटने का कार्य करेंगे। परन्तु जैसे ही इसकी सूचना भाजपा के प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को हुई उन्होंने सभी अभियान , चुनौती और हुंकार को हवा में उड़ा दिया और समय रहते सभी भरे गए हुंकार का जबाब ब्याज सहित लौटा दिया अर्थात जहाँ 163 केबी के ट्रांसफार्मर से काम चल जाने वाला था वहां सीधा 250 केवी का ट्रांसफार्मर को लगवा दिया , जिस नहर में अब तक पानी नही गई थी उस नहर में इतना पानी भेज दिया कि किसान अब कई माह तक पानी की समस्या से दूर रहेंगे। रहा सवाल सड़क पर धान रोपने की तो सूत्रों का कहना कि डर के मारे विपक्ष का पसीना छूट गया।