गोरखपुर :: तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने ली छात्रा की जान, रक्षाबंधन से पहले छाया मातम

0
IMG-20250808-WA1176


आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। जिले के गीडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर-पिपरौली मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रही 15 वर्षीय छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें मृतका की पहचान बेलवादाडी निवासी मुस्कान पुत्री मंगेश के रूप में हुई है, जो सरस्वती देवी इंटर कॉलेज, पिपरौली में कक्षा 9 की छात्रा थी।
हादसा उस समय हुआ जब मुस्कान रोज की तरह घर से साइकिल से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह जैतपुर-पिपरौली मोड़ के पास पहुंची, पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद डाला। घटना के बाद चालक ट्रक समेत भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना पर गीडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुस्कान अपने दो भाइयों और एक बहन के बीच इकलौती बहन थी। रक्षाबंधन से एक दिन पहले हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार आवाजाही आम बात है। टोल बचाने के लिए ट्रेलर और लोडर गाड़ियां इस संकरे रास्ते से गुजरती हैं, जिससे हादसे बढ़ते जा रहे हैं। कई बार शिकायत और समाचारपत्रों में प्रकाशन के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
वहीं लोगों ने मांग किया है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगे और स्कूल समय में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं दुबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *