देवरिया :: सावन के अंतिम सोमवार पर बरसते मेघ के बीच किया गया श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन व शिलान्यास

0
IMG-20250804-WA1083

🟣 मेंदीपट्टी मंदिर के भूमि पूजन में राम आए , बदरा लाए, बरसात कराए – भक्तजन
🟣 हजारों श्रद्धालुओं के बीच हुआ प्रसाद वितरण व मंदिर अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने अतिथियों को सम्मानित किए। डीएम सहित जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति।

राजू प्रसाद श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, देवरिया। जनपद के विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत ग्राम सभा मेंदीपट्टी में श्रीनर्मदेश्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण में पूजा स्थल पर श्रीराम दरबार मंदिर हेतु पूजा पाठ विधि विधान के द्वारा दर्जनों पूजनीय आचार्यो के द्वारा कराई गई।
इस दौरान श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव परिवार जनों के साथ व मुख्यातिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व महामंडलेश्वर श्री यति जी महाराज की उपस्थिति में पूजा अर्चना समन्न हुई तथा भूमि पूजन कर भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु ईट की न्यू रखी गई। इस दौरान जनपद देवरिया की जिलाधिकारी ने अपने कर कमलों से भूमि पूजन कर न्यू ईट रखकर लोक कल्याण की कामना किया।
बता दें मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हो रहे लोक कल्याणकारी कार्य में ईश्वर भी प्रसन्न रहे। महादेव के भक्तों ने कहा कि भोलेनाथ दो दिनों से अति प्रसन्न हैं। क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही थी, परन्तु जैसे हीं श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का आया कि बारिश तेज होने लगी। कुछ भक्तों ने कहा राम आये, बदरा लाए, बरसात कराए और मन झूम उठा। सावन के अंतिम सोमवार पर हजारों श्रद्धालुयों ने जलाभिषेक किया। भूमि पूजन के पहले नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने सह परिवार रुद्राभिषेक भी किया। जैसे हीं बारिश खुली क्षेत्रीय जनता जनार्दन की भींड़ जनसैलाब की तरह उमड़ पड़ी, मंदिर पर आए भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण कराया गया। उन्हें श्रद्धा पूर्वक फल, मिठाई व प्रसाद के रूप में दी गई। वहीं भोजन की व्यवस्था हजारों लोगों के लिए की गई थी। पूड़ी, सब्जी, पनीर व खीर इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजन (भोजन) को प्रसाद के रूप में लोगो के बीच वितरण कराई गई। निमंत्रण पर पहुंचे लोगों से भेंट वार्ता कर मंदिर अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र तथा प्रसाद का डिब्बा देकर विदाई किया।
इसी क्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आगमन देर दोपहर बाद हुई। इस अवसर पर श्री शाही ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महाकाल की पूजा कर जलाभिषेक किया तथा राम मंदिर विशाल रूप से बनवाने की सोच को देखकर हार्दिक शुभकामनाएं दिया। इस दौरान कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि समाजसेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव अच्छा कार्य कर रहे है तथा धर्म के कार्य को देखकर प्रसांसा की तथा कहा कि ईश्वर श्री मंदिर अध्यक्ष की मनोकामना को पूर्ण करे। इस दौरान मंदिर अध्यक्ष ने श्री शाही का माल्यार्पण किया उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर भगवान श्री गणेश की स्मृति चिन्ह भेंट की। भव्य कार्यक्रम व सफल अयोजन की सराहना सभी भक्त जनों ने किया एवं क्षेत्र के पहुचे नेता कार्यकर्ताओं ने दिल खोलकर श्री मंदिर अध्यक्ष से वार्ता किए। श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर तथा राम दरबार से कोई भी भक्त निराश होकर नहीं गया सबको श्री मंदिर अध्यक्ष के द्वारा सम्मान दिया गया। जिसकी सराहना कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रधान संघ के अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही, पीआरओ- सुजीत रघुबंशी, जिलाधिकारी देवरिया – दिव्या मित्तल, महामंडलेश्वर श्री यति जी महाराज उत्तराखंड , भाजपा नेता- नवीन शाही, झमन शाही, संजय सिंह, जितेंद्र प्रताप राव , कुँवर राय, विवेक दत्त राय, माहिवाल जायसवाल, यूगुल किशोर तिवारी, दयाशंकर शास्त्री, भीम यादव , रामायन शाहनी, सरोज कुमार मिश्र, मण्डल अध्यक्ष जीपु शाही, कुँवर राय, प्रमोद चौबे , पंडित अमर नाथ शुक्ला, प्रभु नाथ तिवारी, जयप्रकाश राय, लक्ष्मी कांत शुक्ला, संजय दुबे, टुनटुन बाबा, आलोक दत्त राय, सोनू जायसवाल, मुकुल राय (कोरया) पूर्व मेयर गोरखपुर – डॉक्टर सत्या पांडेय, पूर्व प्रमुख – अजय कुमार शाही, आचार्य राजू मिश्र, नीरज लाल श्रीवास्तव, हरिशंकर श्रीवास्तव, गजेंद्र उर्फ बड़े श्रीवास्तव, जितेंद्र उर्फ कुकु श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, रिंकू लाल श्रीवास्तव, आचार्य परमेश मिश्र, आचार्य राजकिशोर पांडेय (अमवा) सुजीत श्रीवास्तव, देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव ( पूजा घर – देवरिया), विजय श्रीवास्तव, डॉक्टर- अयोध्या लाल श्रीवास्तव राजन लाल श्रीवास्तव, प्रधान उपेंद्र लाल श्रीवास्तव, सुजीत यादव, अजित मिश्रा, दीपक यादव, धीरज यादव, भोला ठाकुर, ऋषि राज पांडेय, निर्भय श्रीवास्तव, अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन देवरिया – प्रीतम मिश्रा व नीलेश्वर राय प्रबंधक महिला महाविद्यालय बघौचघाट इत्यादि क्षेत्रीय लोगों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *