कुशीनगर :: जिला प्रबंधक आरबीएसके कार्यक्रम का निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मचारी के खिलाफ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

0
IMG-20250802-WA1179

🔴 कसया सीएचसी व विशुनपुरा के किसान इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित आरबीएसके कैंप।
🔴 बच्चो के स्वास्थ्य के लिए समर्पित है राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम – सूर्य प्रकाश।

कुशीनगर केसरी ब्यूरो, कुशीनगर। जनपद के कसया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सूर्यप्रकाश सिंह ने मौके पर अनुपस्थित पाये गये एक कर्मचारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। जबकि अन्य सभी मौजूद कर्मचारियों के कार्यो की सराहना भी किया।
बता दें निरीक्षण के दौरान श्री सिंह द्वारा हेल्थ रजिस्टर की बारीकी से जांच किया गया, जो सही व नियमानुसार भरा हुआ था। मौके पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्साधिकारी डॉ संजय सिंह, सावित्री सिंह, डॉ नाजरीन और डॉ पल्लवी सिंह के साथ मीरा दुबे, संध्या उपस्थित रहीं। वहीं कार्यक्रम के प्रबंधक सूर्यप्रकाश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) भारत सरकार का जनकल्याणकारी योजना है जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए समर्पित है। इस योजना के तहत जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र व सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, जांच, इलाज और सर्जरी निशुल्क कराया जाता है।
वहीं श्री सिंह ने बताया कि जिले के सभी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो टीमें कार्यरत हैं। जिनको फील्ड भ्रमण के लिए दो वाहन उपलब्ध कराये गये हैं।आरबीएसके टीम सोमवार से शुक्रवार तक माइक्रो प्लान के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र व विद्यालयो मे कैंप लगाकर बच्चो के स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों की जांच करती है। भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत 40 से ज्यादा बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य कार्यक्रम में जन्मजात दोष पर मुख्य रूप से फोकस किया जाता है जिसमें जन्मजात हृदय रोग, जन्मजात गूँगा, बहरापन, जन्मजात मोतियाबिन्द, जन्मजात होंठ एवं तालू कटे जन्मजात पैर मुड़ा होना मुख्य है।
इसके पूर्व आकांक्षी विकास खण्ड विशुनपुरा अन्तर्गत किसान इंटरमीडिएट कालेज मे आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कैंप का जिला प्रबंधक सूर्यप्रकाश सिंह ने किया औचक निरीक्षण किया जहां मोबाइल हेल्थ टीम के चिकित्सकों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था। यहां चिकित्साधिकारी डॉ अजय प्रताप राय, डॉ पवन वर्मा और एएनएम ने 125 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । मौके पर जांच करने पहुचें सूर्यप्रकाश सिंह ने मौके पर पायी गयी कमियों को सुधारने का निर्देश दिया। किसान इण्टरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य अश्विनी पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *