कुशीनगर :: खड़ंजा सड़क के बिच में बिजली की पोल को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर दिया चेतावनी

डेस्क कुशीनगर केसरी, मंसाछापर, कुशीनगर। विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के गांव मनिकौरा के गुलहरीयवा में खड़ंजा सड़क के बिच में बिजली की पोल को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के समूह ने शुक्रवार कों विरोध प्रदर्शन करते हुए। कहा कि पोल के वजह से इस गांव में वाहन नहीं जा पाता है। जिसकी लिखित शिकायत अधिशासी अभियंता को लिखित देकर किया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। उन्होंने चेताया कि एक सप्ताह के अन्दर सड़क से पोल नही हटा तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
इस दौरान विरोध कर रहे गांव के कुलदीप साहनी, लाल चौहान, किसमोहन चौहान, परमा चौहान, नथुनी चौहान, काशी, मंटू, सुरेश, उमेश, राजू, शनी, गुड्डू साहनी व बृजलाल साहनी सहित आदि लोगों का कहना है कि गुलहरियहवा टोला को जाने वाली मेन खंडजा सड़क के बिच में बिजली का पोल है। जिसके वजह से गांव में जाने के लिए लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। कोई भी गाड़ी गांव में इस रास्ते नहीं जा पाती है। जिसकी शिकायत अधिशासी अभियंता पडरौना को एक माह पूर्व लिखित शिकायती पत्र देकर किया गया है, लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुआ है। एक हप्ता के अन्दर सड़क से विभाग द्वारा पोल नहीं हटावाया गया तो आंदोलन किया जायेगा।