गोरखपुर :: पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल हालत में हुए गिरफ्तार

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। शुक्रवार की रात गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे घायल हो गए, जिनके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को मौके पर हीं पकड़ लिया और इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
पुलिस को इन लुटेरों की तलाश लूट की एक हालिया घटना के बाद से थी।
बता दें शुक्रवार रात गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई आपाची बाइक, दो तमंचे, जिंदा कारतूस, एक महिला से छीनी गई सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद किया है। गीडा थाना प्रभारी अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।