देवरिया :: श्री त्रिपाठी का काफिला जनता में बना चर्चा

0
IMG-20250731-WA0425

डेस्क कुशीनगर केसरी, पथरदेवा – देवरिया। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय वरिष्ट नेता ब्रह्मशंकर त्रिपाठी से कौन परिचित नही है। सभी जानते है कि वर्तमान सरकार के वरिष्ठ कृषि मंत्री से चुनाव में सामना होता है और चुनावी संघर्ष में दोनों दिगज्ज नेताओं का दम जनता देखती है।

वहीं जानकारी मिली है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री 2027 के चुनाव में दम के साथ गाव नगर का दौड़ा कर रहे है और समाज की जनता से उनकी कुशलता को जानने में लगे हुए है। समय समय पर पूर्व मंत्री जनता के हित की बात करते हुए नजर आ रहे है। श्री त्रिपाठी को जनता ईश्वर से कम नही दर्जा देती है खाश कर वे लोग जो नौकरी में है क्योंकि त्रिपाठी ने उनसे बिना किसी कपड़ा का प्रेस कराई लिए उनके लिए रोजगार दिए है। जिसकी सराहना आज कई वर्षों पूर्व से क्षेत्र में होती आ रही है। परन्तु कुछ माह से जब उनका काफिला निकल रहा है तो प्रिय जनता की धड़कनें तेज गति से धड़कने लग रही है। काफिले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। चर्चा है कि पीड़ीए के जन नायक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुसूचित, पिछड़ी, अल्पसंख्यक की लड़ाई लड़ रहे है। परन्तु इन दिनों श्री त्रिपाठी के काफिले में पीडीए समाज के नेता कम अग्रीम समाज के नेता का बर्चस्व बढ़ता जा रहा है। समाज मे चर्चा है कि कुछ तथाकथित नेता उनके काफिले में शामिल हो रहे है जिनको देखकर जनता के पैर से जमीन खिसकने लग रही है। विगत 3 माह से कुछ तथाकथित नेता जिनके पास बुद्धि और विवेक दोनों नही है वे श्री त्रिपाठी के कार्यक्रम के दायित्व को लेकर घूम रहे है देखा भी गया है जब से त्रिपाठी इन बिचौली अपरचित नेताओ को पार्टी का कार्य सौंपे है पार्टी में लोगो की भीड़ की कमियां महसूस की जा रही है। बताया यह भी जाता है ऐसे बिचौली असमाजिक नेता गाव समाज ही नही बल्कि जनपद तक अपने कृत से लोगो के हृदय को दुःखित कर चुके है कभी सोसल मीडिया पर बहस तो कही मार पीट तो कही गाव की जनता को पीड़ित करने तथा पत्रकाए साथियो तक के साथ भी अभद्रता का व्यवहार सुनने को मिलती रही है। जिसको जनता भली भांति जान चुकी है और वह समाजवादी पार्टी के पक्ष से धीरे धीरे दूर होती जा रही है। चर्चा यह भी है कि आज बिन सरकार में आये ऐसे अपरचित नेता तांडव किये जा रहे है तो सरकार में होने के बाद यह बिचौली अमर्यादित कथित नेताओ के द्वारा क्या परिणाम समाज को दी जाएगी यह समय बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *