देवरिया :: जिले की चौपट व्यवस्था पर कृषि मंत्री की पड़ी नजर, कर दी समीक्षा बैठक

राजू प्रसाद श्रीवास्तव, कुशीनगर, केसरी देवरिया। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता, पथरदेवा विधायक व प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के द्वारा जनपद के निरीक्षण भवन पर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान कृषिमंत्री के द्वारा देवरिया के समस्त श्रेठ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
इस बीच जनता की समस्या को देखते हुए श्री शाही ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से जनता के बीच आ रही समस्या पर सवाल जबाब की गई साथ ही गोरखपुर मंडल के कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ गोरखपुर मंडल में उर्वरक के वितरण और उपलब्धता तथा समुचित सिंचाई व्यवस्था हेतु नलकूपों एवं नहरों के नियमित रूप से संचालन एवं नियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में उच्चाधिकारियों ने जिले में चौपट हुए व्यवस्था को जल्द सुधाने का आश्वासन दिया। उक्त बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष – भूपेंद्र सिंह, विधायक – जय प्रकाश निषाद, विधायक – सभा कुंवर कुशवाहा, विधायक – दीपक कुमार मिश्र ‘शाका’ , विधायक – सुरेंद्र चौरसिया, जिला अधिकारी देवरिया – श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवरिया – विक्रांत वीर , मुख्य विकास अधिकारी देवरिया – प्रत्यूष पाण्डेय , मुख्य अभियंता विद्युत गोरखपुर मंडल, अधीक्षण अभियंता विद्युत देवरिया, अधिशाषी अभियंता विद्युत देवरिया, एक्स.सी.एन. ट्यूबवेल देवरिया, अधीक्षण अभियंता नहर, अधिशाषी अभियंता नहर, संयुक्त निदेशक कृषि गोरखपुर मण्डल, डी.आर. कॉपरेटिव गोरखपुर, ए.आर. कॉपरेटिव गोरखपुर, उपनिदेशक कृषि देवरिया, जिला कृषि अधिकारी देवरिया, अधिशाषी अभियंता नहर कुशीनगर, अधिशाषी अभियंता नलकूप देवरिया आदि लोग उपस्थित रहे।