कुशीनगर :: देह व्यापार कारोबारियों पर चला प्रशासन का चाबूक, धंधोबाजों में मचा हड़कंप

🛑 होटल पर्ल व उत्सव मैरेज हाल मे रंगरलियां मनाते हुए दस युवतियों के साथ छह युवक धराये।
आदित्य प्रकाश/निखिल कुमार कुशवाहा, कुशीनगर केसरी, कसया, कुशीनगर। मीडिया द्वारा लगातार जिले के बुद्धनगरी में अवैध रूप से संचालित देह व्यापार कारोबार का एक्सपोज करने के बाद शुक्रवार की रात प्रशासन व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार को संचालित करने वाला उत्सव मैरेज लाॅन व पर्ल होटल के खिलाफ बडी कार्यवाही की गयी। इस दौरान रंगरलियां मनाते हुए दस युवती व छह युवक पुलिस के हत्थे चढ़े, जिनको कसया पुलिस ने हिरासत मे लेकर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया और होटल और मैरेज लान को सील कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। वहीं संचालक व मैनेजर को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही।
बताते चलें कि बुद्धनगरी में होटल, मैरिज लाॅन व गेस्ट हाउसों में अवैध रूप से संचालित हो रहे देह व्यापार कारोबार का मीडिया द्वारा लगातार खुलासा किये जाने के बावजूद इन अवैध कारोबारियों का हौसला बुलंद है। इन कारोबारियों को न तो सूबे के मुखिया का खौफ है न खाकी की लाठी का डर। नतीजतन बेखौफ इस धंधे को संचालित कर कारोबारी न सिर्फ बुद्धनगरी को बल्कि पूरे समाज को कलंकित कर रहे है। मजे की बात यह है कि इस अनैतिक कारोबार के खिलाफ मीडिया द्वारा लगातार प्रमुखता से खबर उठाया जाता रहा है जिसको संज्ञान मे लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के आला अफसरो की ओर से कार्रवाई भी होती रही है। बावजूद इसके यह कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार की रात्रि कसया थाना अन्तर्गत देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल व एनएच-28 पर संचालित उत्सव मैरिज लाॅन मे जिस्मफरोशी की अनैतिक कारोबार की सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कुन्दन सिंह व नायब तहसीलदार कसया संदीप कुमार की मौजूदगी में प़ुलिस ने पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन में छापेमारी किया। पुलिस की छापेमारी में मीडिया द्वारा लगातार एक्सपोज किये जा रहे अवैध कारोबार की पुष्टि हुई। पर्ल होटल व उत्सव मैरिज लाॅन में देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जहां युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति मे पाये गये। पुलिस ने दोनो जगहो से दस युवती व छह युवको को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के बाद कुशीनगर के होटलो मे संचालित हो रहे देह व्यापार कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के मौजूदगी मे दोनों होटलों को सील कर दिया गया।
🔴 होटल मालिक और मैनेजर फरार, नही हुई कार्यवाही
कहना ना होगा कि देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल व एनएच-28 पर संचालित उत्सव मैरेज लाॅन पर पुलिस की छापेमारी के दौरान दस युवती व छह युवक रंगरलियां मनाने हुए दबोचे गये लेकिन अफसोस न तो पर्ल होटल व उत्सव मैरेज लाॅन के संचालक पकडे गये और न ही मैनेजर पुलिस के हत्थे चढे, जो शहर मे चर्चा का विषय और सवाल बना हुआ है। हालाकि पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे होटल संचालक नवीन सिंह व मैनेजर सीपीएन राव को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
🔴 डीएम व एसपी को भी मिल रही थी शिकायत
बता दें कि जिलाधिकारी महेंद्रसिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को कसया थाना क्षेत्र के हाईवे के किनारे व कुशीनगर में संचालित अधिकतर होटलों में देह व्यापार की लगातार शिकायत मिल रही थी। यह कार्रवाई डीएम व एसपी निर्देश पर सीओ और नायब तहसीलदार नेतृत्व की गयी। बताया जाता है कि जब पुलिस पर्ल होटल व उत्सव मैरेज लाॅन पर टीम पहुंची तो पुलिस को देख वहां मौजूद युवक- युवतियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने होटल और मैरिज लॉन को चारों तरफ से घेर लिया जहां होटल व मैरिज हाल की आड़ में चल रहा देह व्यापार के दरम्यान दस युवतियां और छह युवक गिरफ्तार किए गए हैं।