गोरखपुर :: सांसद रविकिशन को मिला सांसद रत्न अवार्ड, भाजपा जिला इकाई ने दी बधाई

0
IMG-20250726-WA1234

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में गोरखपुर के यशस्वी, लोकप्रिय एवं जनप्रिय सांसद रविकिशन शुक्ला को सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट संसदीय कार्य, सक्रियता एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी जिला गोरखपुर की ओर से सांसद रविकिशन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

इस अवसर पर पिपराईच के लोकप्रिय विधायक महेंद्र पाल सिंह, सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला व राजगौरव सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने सांसद की इस उपलब्धि को गोरखपुर की जनता के लिए गर्व का विषय बताया।
वहीं सांसद रवि किशन ने सम्मान मिलने पर कहा कि यह पुरस्कार गोरखपुर की जनता की सेवा का परिणाम है, और वह भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ जनता के हित में कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *