देवरिया :: ध्यान नही दिए महराज योगी तो हो जाएंगे फेल

0
IMG-20250724-WA1632

🟣 योगी जी को किया जा रहा धीरे-धीरे फेल, जड़ जानकर हो जाएंगे हैरान।
🟣 केवाईसी के चक्कर में राशन कार्ड व किसान सम्मान निधि से जनता का कट रहा नाम, भाग दौड़ में जीवन है व्यस्त।

राजू प्रसाद श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धीरे-धीरे आने वाले चुनाव के वोट में मात देने के लिए नई-नई नियम अधिकारी वर्गों के द्वारा लगाई जा रही है। ग्रामीण जनता व सूत्रों के अनुसार एक बार जम कर प्रत्येक परिवार में राशन कार्ड व किसान सम्मान निधि बना, अब उसी परिवार में आज लगभग दो वर्षों से केवाईसी प्रतिक्रिया अपना दी गई है।
बता दें जिस परिवार के सदस्य केवाईसी प्रतिक्रिया को अपना चुके है उन्हें कोई दिक्कत नही हैं उनको प्रति यूनिट के हिसाब से राशन मिल रहा है व किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं। परन्तु जिन परिवार में राशनकार्ड बना है और समय से केवाईसी नहीं हो पाया है। उनका नाम राशनकार्ड से कट चुका है जैसे कि अगर एक परिवार में 5 सदस्यों की संख्या है अगर एक का केवाईसी हुआ है तो उसे एक यूनिट ही राशनकार्ड के अनुसार राशन मिल रहा है। बाकी चार सदस्यों को अधिकारी निम्न प्रकार के कागजातों का हवाला देकर गांव से लेकर जिले तक का दौड़ा करा रहे हैं तथा ऑनलाइन प्रतिक्रिया अपनाने के बाद भी जल्द उनका नाम नही जोड़ा जा रहा है। राशनकार्ड धारकों को दिक्कत हो रही है।
इसी क्रम में पीएम किसान सम्मान निधि का भी यहीं हाल है। जिले से लेकर प्रदेश में बहुत से किसान सम्मान निधि के पैसे 2 हज़ार रुपये से भी बंचित हो रहे है। वही ऐसे बहुत से किसान हैं जिन्होंने ऑनलाइन कराया है परन्तु उनको लाभ अबतक नहीं मिल पाया है और जिनको मिला है उनका केवाईसी के चक्कर में कट चुका है जो परेशानी का सामना कर रहे है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार बनाने और सफलता प्राप्त कराने में राशनकार्ड तथा सम्मान निधि का अहम भूमिका रहा है । परन्तु आज दो वर्षों के बीते दिनों में निम्न अधिकारी वर्गों के द्वारा बहुत लापरवाही की गई है जो लाखों की संख्या में लोगों का नाम काटी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *