देवरिया :: मेंदीपट्टी में बनेगा राम दरबार, 4 अगस्त को होगी भूमि पूजन

0
IMG-20250721-WA0969

🟣 करोड़ो रुपये बजट लगने के आसार।

राजू प्रसाद श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, देवरिया। विकास खंड पथरदेवा के ग्राम सभा मेंदीपट्टी में स्थित प्रसिद्ध नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के समीप खाली भूमि में राम मंदिर बनेगा। जिसकी भूमि पूजन 4 अगस्त को तय की गई है। मंदिर अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव सहित व मंदिर समिति के आशीर्वाद से राम मंदिर बनाने की तैयारी कर ली गई है। क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए अब एक ही स्थान पर पहले राम का दर्शन प्राप्त होगा फिर उसी मंदिर से जाकर भगवान भोले नाथ का दर्शन प्राप्त होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि मीडियम साइज का यह मंदिर करोड़ो रूपये धन राशि बजट बनाएगा। इसके लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं सहित मंदिर समिति एवं निजी बजट प्रस्तुत श्री मंदिर अध्यक्ष के द्वारा किया जाएगा। राम के मंदिर बन जाने पर मेंदीपट्टी की पावन भूमि पर नवरात्रि (रामनवमी) में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी, तथा वर्ष भर मेंदीपट्टी ग्राम सभा मे भक्तों का चहलपहल देखा जाएगा, जो एक बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक आकर्षण का केंद्र बनेगा तथा देश विदेश तक ग्राम सभा के साथ मंदिर अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव की कृति स्थापित होगी।
बता दें मिली सूचना के मुताबिक नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष के द्वारा निर्धन कन्याओ की शादी, विशाल यज्ञ, कथा व सामाजिक कार्य समय समय पर आयोजित किये जाते है। श्री अध्यक्ष अपने गांव के विकास के साथ ही सुरु से धर्म का ध्वज फहराते आ रहे है। 2025 में श्री अध्यक्ष ने यह ठाना है कि उनके ग्राम सभा मेदीपट्टी में राम लाला का भी दर्शन क्षेत्र के श्रद्धालुओं को हो सके इसके लिए मंदिर अध्यक्ष तन मन धन से लग चुके है। आकर्षित राम मंदिर बनाने को लेकर मंदिर सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है। राम मंदिर बनाने को लेकर गणेश मिश्र, बुचन मिश्र, आचार्य राजू मिश्र, विवेक दत्त राय, मुकेश यादव, एसके यादव, देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, जय प्रकाश दत्त राय, टुनटुन बाबा, दयाशंकर शास्त्री, आलोक दत्त राय, प्रमोद चौबे, अजय शुक्ला, प्रभुनाथ तिवारी, मानवेन्द्र त्रिपाठी, राजू राय, विजय कुशवाहा, लोकेश यादव, राजीव प्रसाद, महिवाल जायसवाल, कुँवर राय, जीपु शाही, सरोज कुमार मिश्र, रामायन शाहनी, प्रेमचंद कुशवाहा, विनोद सिंह कुशवाहा, ध्रुवदेव शाही, नवीन शाही, झमन शाही, मुरारी मोहन शाही, राजु गिरी, मोहन सिंह, संजय सिंह, सोनू जायसवाल, धर्मवीर गुप्ता व अभिषेक त्रिपाठी उर्फ राजन सहित क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु, नेता व कार्यकर्ताओं ने भी इसकी प्रसांसा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *