गोरखपुर :: सर्पदंश से कालिका मंदिर के पुजारी की मौत

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली के ग्राम जाल्हेपार में एक दुखद घटना में सर्पदंश से 60 वर्षीय कालिका मंदिर के पुजारी नंदलाल यादव की मौत हो गई।
बता दें मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नंदलाल यादव अपने निवास पर सो रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक विषैले सर्प ने डस लिया। परिजन उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। नंदलाल यादव वर्षों से गांव के कालिका मंदिर में पुजारी के रूप में सेवा दे रहे थे और उनकी गांव में काफी श्रद्धा थी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। मौके पर ग्राम प्रधान राम सिंह, विशाल यादव, सोमनाथ सिंह, ओम प्रकाश और रामधुन चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।