प्रतापगढ़ :: नालियां हो रही चोक, चारों तरफ सड़क पर बह रहा नाली का गन्दा पानी

0
IMG-20250717-WA1099

🟣 सफाई के नाम पर करोड़ों की लूट का लगाया आरोप।
🟣 पुरानी चौकी रोड पर बरसात में रात साढ़े आठ बजे लबालब भरा पानी तालाब जैसे दिखा, मुहल्ले वासियों ने मीडिया को मौके पर बुलाया।

डॉ0 अशोक अग्रहरी, कुशीनगर केसरी, कटरा गुलाब सिंह, प्रतापगढ़। अचानक बुधवार को कुछ लोगों ने मीडिया को फोन कर पुरानी चौकी रोड पर बुलाकर लबालब भर गये पानी को दिखाते हुए बताया कि आप वीडियो बनाकर, हम लोगों की बात रिकार्ड कर शासन प्रशासन तक पहुंचा दें कि किस तरह नवगठित नगर पंचायत में सफाई के मद में आये करोड़ों रूपए की लूट कर चेयरमैन सरकार की आंख में धूल झोंक रहे हैं, कुछ ही देर पहले मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर जा रही एक महिला भरे पानी में गिरकर गई, मौके पर बच्चा राम मिलन, राम कुमार, धीरज विश्वकर्मा, वार्ड नम्बर नम्बर 3 के सभासद प्रतिनिधि इन्द्रेश प्रताप सिंह तथा कुछ राहगीरों ने दौड़ कर उसे उठाया, गुस्से में तमतमाये मुहल्ले वासियों ने सीधे- सीधे चेयरमैन पर पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने तथा अपना खुद का विकास करने का आरोप लगाया।
वहीं सभासद प्रतिनिधि तेज तर्रार युवा सामाजिक कार्यकर्ता इन्द्रेश प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक 40 करोड़ रूपया सरकार ने नगर पंचायत को भेजा, पैसा कहां गया, इसकी जांच योगी बाबा की सरकार लखनऊ से टीम भेजकर कराये, बीसों करोड़ से ज्यादा पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया है, और ऐसा काफी दिन से जमे ई ओ की मिलीभगत से सम्भव हुआ है, मिलकर सरकारी धन की लूट हो रही है, फिलहाल ऐसा आरोप कई सभासद पहले भी लगा ही नहीं बल्कि सामूहिक शिकायतीपत्र भी डी यम को सौंपा था,जांच भी लगी, मगर सेटिंग कर फाइल दबवा दी गई है, आखिर कब शासन प्रशासन नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में फैले भ्रष्टाचार की जांच करायेगा, इसका सभी को इन्तजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *