देवरिया :: नेताओ में मार पीट, दर्ज हुआ मुकदमा

0
IMG_20230114_153951

डेस्क कुशीनगर केसरी, तरकुलवा – देवरिया। थाना क्षेत्र तरकुलवा के अंतर्गत ग्राम सभा मछैला में दिन सोमवार 14 जुलाई को एक कार्यक्रम के बीच कुछ नेताओं के बीच में मार पीट हो गई। जिसमे कुछ लोग घायल हो गए वही एक का सर फट गया। सूचना पर पहुची पुलिस मामले को शांत कराई। तथा थाने ले गई। घायल व्यक्ति का इलाज सुरु हुआ। वही कुछ को थाने पर बैठाया गया।

बता दें मिली जानकारी के मुताबिक मछैला के एक सभासद के पटीदारी में एक कार्यक्रम था। जहां पर क्षेत्र के कुछ नेता कार्यकर्ता पहुचे थे। ग्रामीण बताते है कि नेताओ में विवाद कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को देखकर कटाक्ष व बड़े बोल बोलने को लेकर आगे बढ़ गया। इस बीच गाली गलौज मार पीट हो गया। मार पीट में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल, एक जिला पंचायत सदस्य, एक विधानसभा उपाध्यक्ष, एक कार्यकर्ता एवं कुछ अन्य अज्ञात लोग सम्लित रहे। जिला पंचायत सदस्य के तहरीर के अनुसार कार्यक्रम के बीच उनका कालर पकड़ा गया तथा उनसे मार पीट की गई। जिसमे एक निजी स्कूल के प्रिंसीपल , एक विधानसभा उपाध्यक्ष, एक कार्यकर्ता के ऊपर जिला पंचायत सदस्य के तहरीर के आधार पर इन तीनो लोगो पर धारा 191(2), 110, 115( 2), 352 दर्ज कर आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की गई। वही घायल स्कूल के प्रिंसीपल की तहरीर के अनुसार वह ग्राम सभा मछैला ब्रह्मभोज कार्यक्रम के बीच में हो रहे जिलापंचायत सदस्य व विधानसभा उपाध्यक्ष में मार पीट व झगड़े को छुड़ाने के पश्चात उन्हें जिला पंचायत सदस्य के द्वारा कुछ अज्ञात लोगो के संघ मारा पीटा गया जिसमें निजी स्कूल के प्रिंसिपल का सर फट गया। इस मामले में थाना तरकुलवा में जिला पंचायत सदस्य के ऊपर धारा 191(2), 110, 115(2), 131, 351( 3) का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *