अमेठी :: नवनिर्मित बैरिक और मंदिर भवन का उद्घाटन

पवन कुमार सिंह, कुशीनगर केसरी, अमेठी। जिले के भादर ब्लॉक स्थित रामगंज पुलिस चौकी में 12 जुलाई शनिवार को नवनिर्मित बैरिक और मंदिर भवन का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एसपी ने कहा कि आधुनिक और सुव्यवस्थित भवन से पुलिसिंग कार्य में सुविधा बढ़ेगी। साथ ही आम जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से चौकी का कायाकल्प कराया है। उन्होंने चौकी में बुनियादी सुविधाओं का भी समावेश किया है। चौकी परिसर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के लिए क्षेत्र के नागरिकों ने चौकी इंचार्ज का आभार जताया। कार्यक्रम में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह त्रिसुंडी ब्लॉक प्रमुख भादर प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व प्रधान ननके सिंह अमेमाफी,अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्रा मौजूद रहे। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक रामगंज कृष्ण मोहन सिंह, थाना पीपरपुर के प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष दीपक अग्रहरि, मनीष सिंह, राम सेवक विश्वकर्मा, डॉ. आर.एस. मौर्या और ग्राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।