देवरिया :: कृषि मंत्री के व्यान पर अधिकारियों में मंचा हड़कंप

0
IMG-20250712-WA0000

🛑 लोकतंत्र है सबकी बात सुननी पड़ेगी- कृषि मंत्री। 🛑 शाही है तो मुमकिन है – चर्चा।

राजू प्रसाद श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, देवरिया। विधान सभा पथरदेवा के वरिष्ठ विधायक प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज प्रदेश भर के नेताओ सहित जनता की शान बन गए है। यह बात तब सिद्ध हो गई जब देवरिया की एक महिला डीएम ने जनप्रतिनिधियों के सवाल पूछने पर जबाब देते हुए जिओ का हवाला दे दिया। उस समय जनपद देवरिया में एक से बड़े एक नेता विराजमान थे। परन्तु उनकी बोलती कुछ पल के लिए डीएम देवरिया दिव्या मित्तल ने बन्द कर दिया। सबको लग रहा था कि अब अधिकारियों से सवाल जबाब न जनता कर पायेगी और न जनप्रतिनिधियों के द्वारा हो पाएगी, फिर न्याय कैसे मिलेगी ? जैसे हीं इसकी सूचना प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को हुई वे आग बबूला हो गए।

वहीं सूत्रों का कहना है कि शाही जब जनपद देवरिया में आये तब कुछ पत्रकार साथियो ने डीएम के व्यान को उनके सामने रख दिया। फिर क्या ? प्रदेश के कृषि मंत्री लोकतंत्र की क़ानूनी भाषा बता डाले और अंत मे कह दिया कि यह लोकतंत्र है प्रत्येक अधिकारी को जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूछे जाने पर सवाल का जबाब देना पड़ेगा।
जैसे हीं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का व्यान जनपद के जिलाधिकारी के प्रति वायरल हुआ। जिले भर के जनप्रतिनिधियों ने चैन की सांस लेना शुरु कर दिया और उसके बाद इस चर्चा की डंका पूरे उत्तर प्रदेश में बज गया कि शाही है तो सब कुछ मुमकिन है।

वहीं जानकारी के अनुसार देवरिया में कुछ दिन पहले दिशा की बैठक हुई। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक मे बरहज विधायक दीपक मिश्र अफसर की हिला हवाली पर प्रश्न चिन्ह लगाकर बैठक छोड़ कर चले गए, उस बैठक मे लगभग सभी विधायक और सांसद मौजूद थे। सब ने चुप्पी साध ली थी। इसके बाद जिलाधिकारी देवरिया ने किसी जिओ का हवाला देते हुए जनप्रतिनिधियों को सरकारी कर्मचारियों पर दबाव न बनाने की नसीहत दें डाली। बात कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पता चली तो उन्होंने डीएम साहिबा को बता दिया की ऐसा कोई जिओ नही है इस लोकतंत्र मे जनता हीं सर्वोपरि है, और जनता की फरियाद जनप्रतिनिधि के पास आएगी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा उसे अधिकारियों को सुनना पड़ेगा। श्री शाही ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को अपने आप को सेवक समझना चाहिए। मालिक बनने की कोशिश न करें। शाही के इस व्यान पर अब समस्त देवरिया की जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद व आभार व्यक्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *