देवरिया :: क्षतिग्रस्त पुलिया कभी भी बड़े दुर्घटना का दे सकता है अंजाम

डेस्क कुशीनगर केसरी, भाटपार रानी, देवरिया। विकास खंड बनकटा के ग्राम सभा भड़सर से अहिरौली तिवारी जाने वाली मार्ग पर प्रतापपुर गन्ना समिति के द्वारा बनवाया गया था। यह पुल बिल्कुल जर्जर की अवस्था में हो चुका है, शासनादेश के अनुसार जब रतसिया कोठी से भाटपार रानी रेलवे क्रॉसिंग तक टू लेन सड़क बन रहा था इस समय ग्रामीणों के द्वारा तथा पत्रकार रामेश्वर प्रजापति के द्वारा ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी को इसका संज्ञान दिया गया था कि टू लेन के साथ इस पुलिया का भी निर्माण कर दिया जाए जिससे कोई दुर्घटना न होने पाए, लेकिन ग्रामीण और पत्रकारों की बातों को अनसुना कर सड़क का निर्माण कर दिया गया और उसे पुलिया को छोड़ दिया गया जबकि इसको बनवाने के लिए आइजीआरएस के द्वारा भी सूचना दिया गया था फिर भी इसका कोई सही उत्तर नहीं मिला जिससे इस जर्जर पुलिया का निर्माण हो सके , जनहित में स्कूल या का निर्माण होना अति आवश्यक है क्योंकि इस रास्ते से अनेको छोटे बड़े वाहन तथा हजारों की संख्या में इस क्षेत्र से छात्र और छात्राएं पढ़ने के लिए भाटपार रानी का सफर करते हैं वहीं टीकम पर में राजकीय बालिका विद्यालय के सामने का पुल बन गया इसे क्यों नहीं बनाया गया, इस पुलिया के द्वारा सौतेलापन व्यवहार पीडब्लूडी विभाग कर रहा है। आखिरकार उसकी मंशा क्या है, क्या पीडब्ल्यूडी विभाग कोई बड़े दुर्घटना को होने का इंतजार कर रहा है।