अमेठी :: गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग हुआ बेहाल, ग्रामीणों ने साफ सफाई की किया मांग

0
IMG-20250705-WA0235

पवन कुमार सिंह, कुशीनगर केसरी, अमेठी। जनपद के ब्लाक भादर के कस्तूरी पुर गांव की खबर सामने आई है।
बता दें ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मी की लापरवाही के चलते गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग जिससे गांव के पूरे लोग आते जाते हैं। रास्ते में कीचड़ एवं पानी भरा हुआ है, इसी रास्ते से कई गांव का आवागमन है। जल भराव एवं कीचड़ के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। यहीं स्थिति इस गांव में कई रास्ते एवं नालियों की है।
इस दौरान गांव के स्थानीय निवासी रणविजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि सफाईकर्मी कभी आते हीं नहीं हैं और गांव की स्थिति बहुत खराब है। साफ सफाई के मामले में एकदम गड़बड़ है। यहीं नहीं इस गंदगी से कीचड़ में भरे पानी में मच्छर पैदा हो रहे हैं, जिसके चलते चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसे महामारी का खतरा बना हुआ है। वहीं गांव के स्थानीय निवासी संजय सिंह, गुड्डू सिंह, अरुण सिंह, राहुल सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं स्वामी सिंह ने प्रशासन से साफ सफाई की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *