गोरखपुर :: मनरेगा में फोन में रखे फोटो को किया अपलोड

0
IMG-20250705-WA0381

🔴 पिपरौली के दो ग्राम पंचायत में हो रहा कार्यों में बड़ा खेल। 🔴 जिम्मेदारों की अनदेखी, सरकारी धनराशियों का दुरुपयोग।

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना ग्रामीण लोगों की क्रय शक्ति को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, मुख्य रूप से गांवों में रहने वाले लोगों के लिए अर्ध-कौशलपूर्ण या बिना कौशलपूर्ण कार्य, चाहे वे गरीबी रेखा से नीचे हों या ना हों उन सभी को लाभान्वित करने के लिए चलाया गया लेकिन अब ये महज कुछ गैर जिम्मेदार अफसरों के कारण इस बहुद्देशीय योजना को पलीता लगाने में माहिर हैं। ऐसी हीं एक बानगी पिपरौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत अडीलापार और बेतऊवा उर्फ चनऊ में देखने को मिला जहा मनरेगा में हुए कार्यों की फोटो अपलोड किया गया जो गलत है।
बता दें ग्राम पंचायत अडीलापार में 2 जुलाई को मस्टर रोल संख्या–1786 में प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन और पोखरे के चारों तरफ पौधारोपण का कार्य दिखाया गया जिसमें एक श्रमिक का फोटो उसी दिन दूसरे मस्टर रोल संख्या – 1791 में राम जानकी मंदिर से अवधेश के घर तर पटरियों पर मिट्टी कार्य दिखाया गया। एक हीं दिन में दोनों कार्यों पर एक ही युवक फोटो में दिख रहा हैं। इसी प्रकार 3 जुलाई को भी अपलोड फोटो में एक श्रमिक दो अलग अलग कार्यों के फोटों में दर्शाया गया है। वही ग्राम पंचायत बेतउवा उर्फ चनऊ में 23 जून की मस्टर रोल संख्या– 1383 में पौधरोपण के कार्य को दर्शाया गया लेकिन पहले से ही मोबाइल में रखी गई फोटो को खींचकर अपलोड कर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे तमाम कार्य जो मनरेगा द्वारा चलाई जा रही है जो कही न कही जिम्मेदारों की उदासीनता को दर्शाती नजर आ रही हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना को पारदर्शिता लाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एपीओ की तैनाती की गई है, बावजूद इसके जिम्मेदार अनदेखी कर सरकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इस संदर्भ में उपायुक्त मनरेगा रघुनाथ सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यवाही में कोई लीपापोती नहीं चलेगी, इस बार निश्चित ही दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *