गोरखपुर :: पीड़िता लगा रही तहसील का हर रोज़ चक्कर कानूनगो लेखपाल दे रहे हैं सिर्फ आश्वासन, आश्वासन, आश्वासन

2
IMG-20250609-WA1209

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडगहन निवासी शिकायतकर्ता नीतू पांडे पत्नी शिवशंकर पांडेय ने बताया कि हम प्रार्थना पत्र के द्वारा पैमाईश के संबंध में दर्जनों बार से अधिक आईजी आरएस से लेकर, लेखपाल कानूनगो को व एसडीएम साहब से मिलकर अपनी समस्या भी बताइ और शिकायत पत्र भी दिया लेकिन हमको जिम्मेदारों के द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन ही दिया गया सीमांकर और पैमाइश के नाम पर तहसील के जिम्मेदार हमें सिर्फ घुमाते रहे है।
वही महिला ने बताया कि कानूनगो साहब के द्वारा बताया गया की आप थाना दिवस पर भी शिकायत करें ताकि पैमाइश के लिए टीम गठित हो जाए और पुलिस फोर्स के लिए भी आदेश हो जाए ताकि पैमाइश होने के बाद किसी भी प्रकार का कोई भी बात उत्पन्न ना हो हमने वह भी किया लेकिन उसके बाद भी हमें आश्वासन ही मिला दोबारा फिर बात किया गया लेखपाल और कानूनगो से उन्होंने पुनः शिकायत करने की बात फिर कहीं वही आज पीड़िता ने दोबारा तहसील समाधान दिवस पर शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाइ है।

2 thoughts on “गोरखपुर :: पीड़िता लगा रही तहसील का हर रोज़ चक्कर कानूनगो लेखपाल दे रहे हैं सिर्फ आश्वासन, आश्वासन, आश्वासन

  1. आज लेखपाल,कानगो के अन्दर सुधार लाना जरूरी है क्योंकि ऐ लोग विवाद के जरिए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *