गोरखपुर :: तोड़े जा रहे मकान के मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, सहजनवा, गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र के रहीमाबाद एनएच 28 के किनारे बने मकान को बिना मुआवजा दिए ठेकेदार द्वारा तोड़ा जा रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव पर हीं प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी सहजनवा को ज्ञापन सौंप कर मुआवजा दिलाने की मांग किया है।
इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में एनएच 28 का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों का मकान 40 वर्ष पूर्व से बना हुआ है। इससे पूर्व जब सड़क का चौड़ीकरण हुआ था तो विभाग द्वारा 20 मित्र दूरी पर पीलर लगाया गया था। वर्मन समय में पिलर फिर 26 मीटर पर लाकर गाड़ दिया गया है। जिससे अनेक ग्रामीणों का मकान इसके चपेट में आ गया है। बिना नोटिस और मुआवजा दिए ठेकेदार मकान को तोड़ रहे है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। प्रशासन से मांग है कि तोड़े जा रहे मकान का मुआवजा दिलाया जाय। वहीं उक्त प्रदर्शन के संदर्भ में एसडीएम दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत संबंधित विभाग को भेज कर मुआवजा दिलाया जायेगा। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में अभिषेक, सुरेश, लालबिहारी, रामउजागिर, राजेंद्र, रामकेश, आनंद, राजकेश व छोटेलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।