कुशीनगर :: तीन वर्षों से ले रहे है डिप्टी सीएमओ रेंक का वेतन और कुंडली जमाए हैं एमओ की कुर्सी पर

0
IMG-20250601-WA0073

🔴 डिप्टी सीएमओ का वेतन लेने वाले डाॅ. आनन्द प्रकाश सीएचसी पर बैठे है कुण्डली जमाए।
🔴 चार बार हो चुका है स्थानांतरण, फिर जमे है सीएचसी पर, आखिर में कौन सी मजबूरी है कि नहीं हो रहा है कुशीनगर से मोह भंग।

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। बताया जाता है कि पदोन्नति के बावजूद डाॅ. गुप्ता आज भी रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर न सिर्फ तैनात हैं बल्कि सीएचसी पर बतौर एमओ बैठकर मरीजो को देखते भी है। यहां स्वास्थ्य विभाग में मनबढ़ई अपने चरम पर है। यहां न तो किसी को शासन का खौफ है और न हीं अपने उच्चाधिकारियों का डर। मतलब साफ है कि यह मनबढ लोग बेलगाम है तभी तो स्थानांतरण और पदोन्नति के बावजूद उच्चाधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाकर डाक्टर सीएचसी पर कुण्डली जमाये बैठे है। मामला जिले के रामकोला सीएचसी का है।
बताते चलें कि रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. आनन्द प्रकाश गुप्ता का पदोन्नति तकरीबन तीन वर्ष पूर्व, डिप्टी सीएमओ के पद पर हुआ है। सूत्र बताते है कि डाॅ. गुप्ता के सीएचसी पर जमे रहने के पीछे उनका बेहतरीन प्रैक्टिस है जिससे उनको प्रति माह लाखो रुपये आय होते है। सूत्रो के मुताबिक सीएचसी पर बैठकर डाॅ. आनन्द प्रकाश गुप्ता बाहर की दवा, बाहर की जांच लिखकर प्रति माह मोटी रकम कमीशन के रुप में प्राप्त करते हैं। इसके अलावा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव द्वारा मनमाफी टूर्स व उपहार अलग से मिलता है।

🔴 डिप्टी सीएमओ का लेते है वेतन और करते हैं एमओ का कार्य।

वहीं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीएचसी पर जबरिया बैठे डाॅ. आनन्द प्रकाश गुप्ता का तकरीबन तीन वर्ष पूर्व डिप्टी सीएमओ के पद पर पदोन्नति हो गया है पदोन्नति के दौरान से ही वह डिप्टी सीएमओ के पद के अनुरूप वेतन भी ले रहे है और सीएचसी पर बतौर एमओ कुण्डली जमाये बैठे है। इसमे कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर डाॅ. गुप्ता डिप्टी सीएमओ के पद पर पदोन्नति होकर डिप्टी सीएमओ रेंक का वेतन ले रहे है तो फिर सीएचसी पर बतौर एमओ क्यो प्रैक्टिस कर रहे है। अगर डाॅ. गुप्ता का विगत तीन वर्षों से डिप्टी सीएमओ पद के अनुरुप वेतन आहरण हो रहा है तो जिले पर बैठे विभाग-ए-शहंशाह क्या कर रहे है? सीएमओ द्वारा अब तक डाॅ गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई क्यो नही गयी ? ऐसे तमाम यक्ष प्रश्न है जिसका जबाब सिर्फ और सिर्फ डाॅ. गुप्ता ही दे सकते है। यही वजह है कि इस संबध मे डाॅ. गुप्ता से उनके मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर मीडिया उनका पक्ष जानने का प्रयास किया। इस दरमियान लगातार तीन बार घंटी बजती रही लेकिन डाक्टर गुप्ता न तो फोन रिसीव किये और न ही कालबैक किया।

🔴 चार बार हो चुका है स्थानांतरण फिर जमाए पड़े हैं कुंडली।

यहां कहना ना होगा कि मुख्य चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर से 12 मार्च – 2025 पत्रांक जि.प्रअ /प्रभार-2024-25/10979 के आदेश में निर्देशित किया गया है कि डाॅ. आनन्द प्रकाश गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ व परामर्शदाता(लेबल-3) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला कुशीनगर को तत्काल प्रभाव से नोडल अधिकारी (प्रतिरक्षण कार्यक्रम) नामित किया जाता है। डाॅ. आनन्द प्रकाश गुप्ता तत्काल नोडल अधिकारी (प्रतिरक्षण कार्यक्रम) का कार्य भार ग्रहण करते हुए राजकीय कार्यो का संपादन सुनिश्चित करे एंव प्रभार प्रमाण पत्र संबंधित को प्रेषित करे। पत्र में आदेश का तत्काल पालन करने का निर्देश अंकित है। आदेश को सूचनार्थ व आवश्यक कार्यवाही के लिए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित नौ संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। सातवें नम्बर पर डाॅ.आनन्द प्रकाश गुप्ता को भी प्रतिलिपि दर्शाया गया है।
इस बावत विभागीय सूत्र बताते हैं कि सीएमओ द्वारा इसके पूर्व इस तरह के तीन आदेश जारी किये जा चुके है जिसे डाॅ. आनन्द प्रकाश कूडे मे डाल सीएमओ को ठेंगा दिखाते रहे है। अब सवाल यह उठता है कि सीएमओ के आदेश को लगातार ठेंगा दिखाने व डिप्टी सीएम का वेतन लेने वाले रामकोला सीएचसी के बतौर एमओ डाॅ आनन्द प्रकाश गुप्ता किसके शह पर जबरिया सीएचसी पर कुण्डली जमाये बैठे है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed