गोरखपुर :: स्कूल ओलंपिक 2025 का विधायक ने किया भव्य शुभारंभ

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। रीजनल स्टेडियम गोरखपुर प्रांगण में आज लेमैन वेलफेयर फाउंडेशन, क्रीड़ा भारती तथा जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में “स्कूल ओलंपिक 2025” का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सहजनवां विधानसभा-324 के लोकप्रिय विधायक प्रदीप शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के इस अवसर पर विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं हैं बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास और अनुशासन का आधार भी हैं। उन्होंने विद्यालयी स्तर से ही खेलों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर मिलेगा। इस दौरान आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर खेल भावना का परिचय दिया। उद्घाटन के बाद एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल सहित कई खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।
जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जिले के दर्जनों विद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं और विजेता प्रतिभागियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, शिक्षक, अभिभावक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। वातावरण खेल भावना और उत्साह से ओत-प्रोत दिखाई दिया।