देवरिया :: न्यायालय के आदेश को नहीं मानती बघौचघाट पुलिस, कराएगी पक्का निर्माण

कुशीनगर केसरी ब्यूरो, देवरिया। एक दरोगा ने पीड़ित शिकायतकर्ता को हीं उठाकर बन्द कर दिया।
बता दें मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र दुलार पट्टी का है, जहां खलिहान पर अवैध कब्जा करने पर गांव के हीं एक व्यक्ति ने शिकायत किया, शिकायत सुनने के बजाय उसी को पुलिस ने उठा कर बन्द कर दिया।
इधर लंबे समय से न्यायालय में वाद विवाद का निस्तारण नहीं हुआ, और खलिहान की भूमि पर न्यायालय के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया कि कोई अबैध रूप से निर्माण कार्य न हो फिर भी बघौचघाट की बिगड़ी पुलिस बल उल्टे हीं शिकायतकर्ता को हीं उठाकर बन्द कर दिया जो चर्चा का विषय बना रहा है।