देवरिया :; कृषि मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा एक बरसात में सड़क कैसे टूटी ?

0
IMG-20250820-WA0708

🟣 जनकी नगर पकहा मार्ग में हुआ था सड़क में होल, आनन फानन में अधिकारियों ने किया मरम्मत।

राजू प्रसाद श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी , देवरिया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के जानकी नगर से पकहा को जाने जोड़ने वाली बड़ी सड़क बरसात में नीचे से टूट गयी। जिसका वीडियो व खबर सोसाल मीडिया पर हमारे पत्रकार प्रतिनिधि के द्वारा सबसे पहले चलाई गई। वायरल विडियो को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तत्काल रूप से संज्ञान में लिया और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों से हाट वार्ता कर डाला। इस दौरान अधिकारी वर्ग को जबाब देने में कठिनाई हुई।
वहीं सूत्रों का कहना है जब कृषि मंत्री ने पूछताछ किया तब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में हलचल मच गई, क्योंकि यह छोटा सा होल सड़क में दिखाई नही दे रहा था। अंदर ही अंदर काफी टूट कर विखर गया था। जिससे जान माल की खतरा बनी हुई थी। इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तुरंत ऐक्शन में आये और बीते कल दिनांक 18 अगस्त 2025 को मरम्मत कर कृषि मंत्री को सूचित किये। अब सड़क पर कोई डर और खतरे का नहीं बना है। प्रतिनिधि पत्रकार के द्वारा अधिकारी सूत्रों से वार्ता करने पर बताया गया कि अभी सड़क नई बनी है। बरसात में सड़क दबेगी और कार्य अभी भी प्रगति पर है जिस जिस स्थानो पर ऐसी कमियां दिखाई देंगी मरम्मत कार्य किया जाएगा और अंत मे पूरी तरह सड़क का कार्य सही तरीके से सम्पन्न करने के बाद शासन को अवगत करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *