गोरखपुर :: एसडीएम ने सीहापार में चकबंदी अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों के लिए भूमि सुरक्षित करने का दिए निर्देश

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत ग्राम सभा सीहापार में मंगलवार को उप जिलाधिकारी केसरी नंदन तिवारी ने चकबंदी अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास के लिए आवश्यक भूमि सुरक्षित करने के निर्देश दिए। बैठक पंचायत भवन पर आयोजित हुई, जिसमें ग्राम प्रधान मांडवी शुक्ला एवं उनके प्रतिनिधि राहुल शुक्ला ने ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्तावित मदों की सूची प्रस्तुत की।
वहीं इस बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए भूमि सुरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विकास से संबंधित जिन मदों में भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए, उनमें खेल मैदान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारात घर, ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, अंबेडकर पार्क, हरिजन आबादी , विद्युत सब-स्टेशन, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, ट्रांसफार्मर व देव स्थान प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त चकमार्ग, सेक्टर रोड, पोखरे, नए रास्ते का निर्माण, मार्गों का चौड़ीकरण, नाली निर्माण व कब्रिस्तान के लिए भी भूमि चिन्हित करने के निर्देश चकबंदी अधिकारियों को दिए गए।
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल शुक्ला ने बताया कि ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा बनाने की दिशा में कटिबद्ध है और लगातार प्रयासरत है। बैठक में नायब तहसीलदार सूरज राम प्रसाद, सहायक चकबंदी अधिकारी उमाशंकर राव,चकबंदी लेखपाल सुरेंद्र नाथ गौड़,राजस्व लेखपाल दिग्विजय यादव व ग्राम पंचायत के किसान बन्धु सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।