गोरखपुर :: कच्चे रास्ते की समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, जिम्मेदारों पर लगाया अनदेखी का आरोप

0
IMG-20250805-WA0960

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। जनपद के सहजनवा तहसील अंतर्गत विकास खंड पाली के ग्राम पंचायत निबरहर के छोटा पूर्वा टोला भुसवलिया में पक्की सड़क की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कच्चे रास्ते को लेकर प्रशासन की उदासीनता पर नाराज़गी जताई और चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे।
बता दें करीब 40-45 घरों वाले इस टोले तक जाने वाला लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रास्ता अब तक कच्चा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है—रास्ता कीचड़ से भर जाता है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों को बाइक और चारपहिया वाहन गांव के बाहर ही खड़ा करना पड़ता है। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों में अमर सिंह यादव, राम नारायण यादव, संदीप, दुर्विजय यादव, दीपक, विपिन यादव, गोलू, नीरज आदि ने बताया कि उन्होंने बीडीओ, ग्राम सचिव और प्रधान से कई बार शिकायत किया। आईजीआरएस पोर्टल पर भी मामला दर्ज किया गया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। खंड विकास अधिकारी (पाली) बृजेश यादव ने कहा कि मैंने एक सप्ताह पहले स्वयं रास्ता देखा है। यह वाकई काफी खराब स्थिति में है। टीए को सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलते ही किसी उपयुक्त बजट से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *