कुशीनगर :: मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को शपथ पत्र दे कर किया न्याय की मांग

रीता अस्थाना, कुशीनगर केसरी, पडरौना, कुशीनगर। मुख्यमंत्री पोर्टल पर घूसखोरी व गलत धाराओं में फसाने को लेकर पूर्व सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया, विजय गिरी मलेरिया इंस्पेक्टर व प्रशांत सिंह पीसीपीएनडीटी प्रोग्राम डाटा ऑपरेटर के खिलाफ फरवरी में शिकायत कर मदर केयर हॉस्पिटल पडरौना के प्रबंधक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने न्याय की गुहार लगाए लेकिन कार्यवाही के नाम पर विभाग द्वारा गलत रिपोर्ट लगा कर निस्तारित कर दिया गया। वहीं सीएम पोर्टल पर बार बार फीड बैक दिया गया, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।
जिससे परेशान होकर डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने शपथ पत्र पर घूसखोरी व गलत तरीके से गलत धाराओं में फंसा कर प्रताड़ित करने को लेकर मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग व अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग गोरखपुर मंडल से शिकायत किया है।
बता दें मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जांच डॉ सी0के0 त्रिपाठी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और डॉ आर0डी0 कुशवाहा डिप्टी सीएमओ को मिली थी। डॉ सीके त्रिपाठी पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी है और प्रशांत सिंह इन्हीं के टीम में कार्य करते हैं, जिसको बचाने के चक्कर में रिपोर्ट लगाने में हीलाहवाली कर रहे हैं।
डॉ मिश्रा के साथ हुए अन्याय अत्याचार को लेकर समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार खबर चली जिसको संज्ञान में लेकर पूर्व सीएमओ डॉ अनुपम प्रकाश भास्कर ने राज बहादुर सिंह बड़े बाबू, विजय गिरी मलेरिया इंस्पेक्टर और प्रशांत सिंह पीसीपीएनडीटी प्रोग्राम डाटा ऑपरेटर का पटल परिवर्तन कर दिया। अभी वर्तमान में कार्यवाहक सीएमओ डॉ ब्रजनंदन ज्वाइन किए हैं जिनकी प्रशांत सिंह व विजय गिरी से खूब बनती है जिससे ये दोनों हॉस्पिटल का चार्ज लेने के फिराक में लगे हैं।