गोरखपुर :: भावी प्रधान प्रत्याशी सचिन यादव ने कररिया हरिजन बस्ती में अंबेडकर मूर्ति पर लगवाया छत

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। सहजनवां तहसील अन्तर्गत विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत माधोपुर कररिया के भावी प्रधान प्रत्याशी सचिन यादव ने कररिया हरिजन बस्ती में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर छत का निर्माण करवा कर सामाजिक सौहार्द और सम्मान की मिसाल पेश की है।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश और धूप में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की आशंका रहती थी, जिसकी वजह से वे लंबे समय से छत निर्माण की मांग कर रहे थे। इस पर पहल करते हुए सचिन यादव ने अपने प्रयास से शीघ्र ही छत का निर्माण कराया।
इस अवसर पर सचिन यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं। उनकी मूर्ति की सुरक्षा और सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए उनका आभार जताया और उम्मीद जताई कि अगर उन्हें प्रधान चुना गया तो वे ऐसे ही जनहित कार्यों को प्राथमिकता देंगे।
गांव के सभी बुजुर्गों और युवाओं ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया और सचिन यादव के प्रति समर्थन जताया। वही हरिजन बस्ती के युवाओं का भी भरपूर सहयोग रहा।