कुशीनगर :: पीड़ित लगा रहा है 4 वर्षों से अधिकारियों के चौखट का चक्कर, फिर भी नहीं मिला न्याय

0
IMG-20250729-WA1206

🟣 कमिश्नर से लेकर डीएम, एडीएम का आदेश होने के बावजूद भी फरियादी को नहीं मिला न्याय।
🟣 चकमार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जयप्रकाश लगा रहा है 4 वर्षों से चक्कर लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से न्याय से पीड़ित का उठ रहा है विश्वास।

आदित्य प्रकाश, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिले के पूर्वी छोर पर तहसील तमकुहीराज अंतर्गत ग्राम चन्द्रौंटा निवासी जयप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा वर्ष 2022 से लेकर अब तक 09 बार तहसील दिवस में तथा 10 बार जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के जनता दर्शन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया गया और हर बार यहीं आश्वासन मिला कि बस दो से तीन दिन में मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा। परंतु हकीकत यह है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस।
वहीं पीड़ित जयप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत करमैनी अंतर्गत गाटा संख्या 195 जो सरकारी चक मार्ग है जो विगत कई वर्षों से दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसे पैमाईश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने एवं चकमार्ग को मिट्टी भराई किए जाने हेतु लगातार आवेदन पत्र देने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कमिश्नर के वहां शिकायत के क्रम में पैमाईश कर के निशान तो लगा दिया गया, परंतु अतिक्रमण हटाने एवं मिट्टी भराई के लिए लगातार दौड़ धूप कर थक गया हूं। अब लगता है कि योगी सरकार में भी बाहुबलियों का हीं बोल बाला है आम आदमी न्याय से वंचित हीं है।
वहीं जयप्रकाश श्रीवास्तव मंगलवार को भी अपनी फरियाद लेकर डीएम कार्यालय पर उपस्थित हुए। जनता दर्शन में सुनवाई दौरान एडीएम साहब द्वारा आवेदन लेकर उसी आश्वासन पर वापस भेज दिया गया कि बाबा आपका कार्य शीघ्र हो जाएगा। आवेदनकर्ता ने बताया कि आईजीआरएस पर भी मेरे द्वारा शिकायत की गई थी जिस पर अफसरों द्वारा मामले का लीपा पोती कर दिया गया। अब देखना है कि योगी सरकार में उन दबंगों का दमन होता है या फिर और सरकारों की तरह संरक्षण दिया जाता है, जैसा कि अबतक दिया जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *