गोरखपुर :: शिवमंदिर में विधायक ने किया प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रुद्राभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली, शांति और समृद्धि की किया कामना व लिया जनता का आशीर्वाद

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला ने पाली विकासखंड के ग्राम सिसई स्थित प्राचीन शिवमंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधिवत पूजा-अर्चना किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना किया। विधायक ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं और ग्रामीणों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया तथा सभी को शुभकामनाएं दिया। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि धार्मिक आस्थाएं समाज को एकजुट करने का माध्यम होती हैं और इस प्रकार के आयोजनों से न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है, बल्कि सामाजिक समरसता भी मजबूत होती है। वहीं इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था और कार्यक्रम के अंत में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वही इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक प्रदीप शुक्ला के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके सेवा कार्यों की सराहना किया।