पडरौना/कुशीनगर :: छठ महापर्व को लेकर नपाध्यक्ष ने अम्बे चौक धोबी घाट पोखरी निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

0
IMG-20250715-WA0866(1)

रीता अस्थाना, कुशीनगर केसरी, पडरौना, कुशीनगर। स्थानीय नगर में श्रद्धा और आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पालिका परिषद पूरी तरह से सजग और तत्पर है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा अम्बे चौक स्थित धोबी घाट पोखरी पर हो रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
वहीं निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष ने साफ-सफाई, घाट की मजबूती, सुरक्षा मानकों और सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ व्रत करने वाली माताओं – बहनों की आस्था और सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए सभी कार्य तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरे किए जाएंगे।
इस मौके पर नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि छठ महापर्व सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद् पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य कर रही है। नगरवासियों से भी अपील की गई कि वे सहयोग करें और घाटों की स्वच्छता व व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं। इस निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज, अवर अभियंता (निर्माण) श्रीराम बहादुर एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *