गोरखपुर :: नगर पंचायत में सड़क की बदहाली बनी हादसों की वजह, प्रशासन बनी मौनी बाबा

0
IMG-20250715-WA0764

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। नगर पंचायत सहजनवा के वार्ड नंबर 9, नई कॉलोनी में राजेश पाण्डेय व जयप्रकाश सिंह के मकान से होकर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। विगत एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सड़क के दोनों किनारों पर गड्ढा खोदकर यूं हीं छोड़ दिए गए हैं। इससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है।
आपको बताते चलें कि यह मार्ग न सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए, बल्कि बाजार से आने-जाने वाले राहगीरों के लिए भी मुख्य रास्ता है। आए दिन कोई न कोई वाहन इन गड्ढों में फंसकर गिर जाता है, जिससे चोटिल होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के इस मौसम में यदि तत्काल कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
इसके बावजूद न नगर पंचायत के अधिकारी और न हीं वार्ड के जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं। वहीं स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस रास्ते की मरम्मत कराने और गड्ढों को भरवाने की मांग किया है, ताकि लोगों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं उक्त मां के संदर्भ में नगर पंचायत सहजनवां अधिशासी अधिकारी सूर्यकान्त कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो फोन रिसीव नहीं होने से उनका पक्ष नहीं मिल सका।

Info Box

Click here to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *