कुशीनगर :: श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, चार की मौत, दो घायल

0
IMG-20250713-WA0582

🟣 प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे के पीछे सड़क पर बेलगाम दौड़ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जिम्मेदार ठहराया है।

डेस्क कुशीनगर केसरी, पटहेरवा, कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-28 पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी थे और बिहार के गोपालगंज स्थित थावे दुर्गा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे कि बगही कुटी गांव के समीप उनकी अर्टिगा कार पीछे से एक मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
बताते चलें प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग शनिवार रात करीब 10 बजे झारखंड से लौटे थे और लगातार यात्रा कर रहे थे। कार चालक राजेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय वाहन चलाते समय उसे झपकी आ गई, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में मौके पर हीं दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तथा एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों का इलाज जारी है। वहीं मृतकों की पहचान मनोज शर्मा, सुजीत जायसवाल, रामकरन गुप्ता तथा कैलाश मणि त्रिपाठी के रूप में हुई है। वहीं सभी की उम्र लगभग 35 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घायल व्यक्तियों में कार चालक राजेश शर्मा व एक अन्य युवक सुशांत शर्मा शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। स्थानीय नागरिकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे के पीछे सड़क पर बेलगाम दौड़ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया की सह पर ट्रालियों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है, जिनमें अधिकांश चालक नाबालिग अथवा बिना प्रशिक्षण के होते हैं। इन ट्रालियों की तेज रफ्तार और लापरवाही कई हादसों का कारण बन चुकी है, लेकिन खनन विभाग और परिवहन विभाग की निष्क्रियता के चलते इन पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। घटना की जानकारी मिलते हीं कुशीनगर विधायक पीएन पाठक सहित क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी अनुपमा मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज और पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *