गोरखपुर :: नेवास चौराहे पर देर रात तक चलता शराब अड्डा, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। जनपद के सहजनवा तहसील के पाली क्षेत्र अंतर्गत नेवास चौराहे पर एक निजी होटल में देर रात तक खुलेआम शराब परोसी जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस होटल में रोजाना देर रात तक लोग शराब पीते हैं और खाना खाते हैं, जिससे मोहल्ले में अशांति और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार घघसरा पुलिस चौकी में मौखिक शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। होटल हर रात करीब 12 बजे तक बिना किसी डर के संचालित होता है। इससे आसपास के परिवारों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को काफी असुविधा होती है।
सूत्रों की मानें तो इस अवैध कारोबार में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का दावा है कि चौकी पर तैनात कुछ सिपाही मासिक “हफ्ता” लेकर इस गैरकानूनी गतिविधि को अनदेखा कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्कीयवाही जाए। साथ ही, होटल पर छापा डालकर शराब परोसने की इस अवैध व्यवस्था को तत्काल बंद कराया जाए। उक्त संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बोला कि छापेमारी करवा रहा हूं होटल को तुरंत बंद करवाता हूं।