देवरिया :: यूनियन बैंक का पथरदेवा में हुआ उद्घाटन

डेस्क कुशीनगर केसरी, देवरिया। पथरदेवा बाजार के कस्बे में शुक्रवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा शुभारंभ क्षेत्र प्रमुख गोरखपुर मनीष प्रताप सिंह ने किया। फीता काटकर इस शाखा का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार और रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के तहत ग्राहकों को सरकार की सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ देना उनकी प्राथमिकता है।बताया कि सरकार द्वारा संचालित गरीबों से जुड़ी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इस उद्देश्य के तहत हम खाता धारकों को समझाकर बैंकिंग सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।
केंद्र के उद्घाटन पर बैंक शाखा प्रबंधक सर्वेज कुमार तिवारी ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों का विश्वास जीतना है, ताकि उन्हें पूरी बैंकिंग सुविधा यहां से प्राप्त हो सके। इस शाखा के खुलने से न केवल कस्बा पुरे नगर पंचायत के आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पे उपक्षेत्र प्रमुख पूनेन्द्र कुमार, परिचालन प्रमुख अखिलेश शर्मा, यूनियन बैंक शाखा मैनेजर बघौचघाट निशांत पाठक, शाखा प्रबंधक बंजरिया सुनील कुमार,शाखा प्रबंधक गौरी बाजार राहुल यादव, शाखा प्रबंधक देवरिया कोतवाली विवेक कुमार, राघव नगर विनय शर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही, नगर पंचायत अध्यक्ष क्रांति सिंह, जिला पंचायत सदस्य जीत प्रताप सिंह व मकान मालिक विनोद कुमार मल्ल सहित सम्मनित लोग उपस्थित रहे।