गोरखपुर :: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार आज भी भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रासंगिक हैं : प्रदीप शुक्ला

0
IMG-20250706-WA0882

आलोक मिश्रा, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। राष्ट्रवादी चिंतक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, विचार और बलिदान पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन घघसरा बाजार स्थित एक निजी आवास में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रदीप शुक्ला ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, सिद्धांत और त्याग की अनुपम मिसाल है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए जो संघर्ष किया, वह स्वर्णाक्षरों में अंकित है। डॉ. मुखर्जी की विचारधारा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि जिस राष्ट्रवादी सोच की नींव डॉ. मुखर्जी ने रखी, आज वही विचारधारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राष्ट्र के विकास और सुशासन की आधारशिला बन चुकी है। देश और उत्तर प्रदेश डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं।

वहीं संगोष्ठी में वक्ताओं ने एक देश, एक संविधान के सिद्धांत, कश्मीर मुद्दे पर डॉ. मुखर्जी के ऐतिहासिक योगदान और उनके राजनीतिक संघर्ष पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद ने किया तथा संचालन त्र्यंबक उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रभाकर दुबे, ब्लॉक प्रमुख ई. शशि प्रताप सिंह, मनोज सिंह, रविंद्र त्रिपाठी, अभिमन्यु मौर्य सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस रिपोर्ट कार्यक्रम में विजय बहादुर सिंह, रमेश मदेशिया,हरिनाथ राज,राजेश तिवारी, श्याम बिहारी तिवारी,आलोक त्रिपाठी, राम जनक मौर्य, विजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, दिनेश मिश्रा, जयशंकर सिंह,मनोज सिंह, स्वयंसेवक राज, राजा प्रद्युम्न राज व गोविंद कुमार मिश्र समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *