प्रतापगढ़ :: नाली से जल निकासी न होने से दर्जन घरों के जल निकासी हुआ बाधित

अमरजीत शर्मा, कुशीनगर केसरी, प्रतापगढ़। पट्टी नगर से सटे कुम्हिया ग्रामीण मोहल्ला निवासी अनीश कुमार खरे संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है कि मोहल्ले में शिकायतकर्ता के घर के सामने सड़क के दोनों पटरियों पर सरकारी नाली का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन बृजलाल यादव के घर के बाद से नाली का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिस कारण नाली में जमा पानी की निकासी नहीं हो पाती है और नाली पूरी तरह से भर जाती है। नाली का पानी सड़कों पर फैल जाता है। पूरी तरह से नाली में पानी जमा हो जाने के कारण आसपास के लोगों के घरों का पानी भी नहीं निकल पाता है।
वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि बृजलाल यादव के घर से राकेश पांडेय के घर तक नाली का निर्माण करा देने से मोहल्ला वासियों को जल जमाव की समस्या से निजात मिल जाएगी।